जीवन मूल्य
जीवन में करें एक विचार
जीवन मूल्य क्या हो हमार
स्वार्थ पर टिका है मानव का आधार
सीखें परोपकार वृक्षों से आज
आओ चलो प्रण ले फिर से आज
निभाए शांति दया प्रेम परोपकार का संबंध आज
कैसे जाने जीवन का मूल्य आज
हो भला हमारे जीवन से किसी का आज
यही है जीवन मूल्य का आधार
करें प्रसन्न प्रभु को आज
मानव को मानव से जोड़ें
सेवा करें प्राणियों की आज
होते हैं अनंत ग्रह आज
जिस में बसती है प्राणियों की संस्कृति आज
होता है उनका साहित्य आज
जाने समानुभूति से साहित्य उनका आज
रचनाकार विनय कुमार पटेल
Mahendra Bhatt
29-Jun-2023 09:11 PM
👌👌
Reply
Gunjan Kamal
24-Jun-2023 11:28 PM
👌👏
Reply
वानी
18-Jun-2023 04:03 PM
Nice
Reply